विपक्षी सांसदों का निलंबन केंद्र सरकार का तानाशाहीपूर्ण कदम- मतलूब अली।

विपक्षी सांसदों का निलंबन केंद्र सरकार का तानाशाहीपूर्ण कदम- मतलूब अली।


उक्त उद्गार समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष मतलूब अली ने समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आयोजित बैठक के दौरान बैठक की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किये। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आवहान  पर सपा कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष मतलूब अली के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पर जबरदस्त प्रदर्शन किया और महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम एक ज्ञापन सौंपा। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले भर से सपा कार्यकर्ता सपा कार्यालय पर एकत्रित हुए।
सपा कार्यालय पर सपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अपने अध्यक्षीय भाषण में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष मतलूब अली  ने विपक्षी सांसदों के निलंबन को केंद्र सरकार के तानाशाही पूर्ण रवैया से भरा कदम बताया। सपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार निरंतर ऐसे फैसले कर रही है जिस देश में संविधान द्वारा स्थापित लोकतांत्रिक संस्थाओं का लोकतांत्रिक मूल्य निरंतर गिर रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्षी सांसदों का निलंबन देश में बढ़ रही महंगाई, बेरोजगारी ,भ्रष्टाचार से जनता का ध्यान हटाने के लिए उठाया गया कदम है।लोकतांत्रिक संस्थाओं ,लोकतांत्रिक मूल्य के विपरीत उठाए जाने वाले केंद्र सरकार के प्रत्येक कदम का समाजवादी पार्टी सड़क पर उतर कर पुरजोर विरोध करेगी।
सपा कार्यालय पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष मतलूब अली ने की व संचालन जिला सपा महामंत्री विजय कुमार त्यागी ने किया। सपा कार्यकर्ताओं को पूर्व विधायक होशियार सिंह, पूर्व सपा जिला अध्यक्ष हिमायत अली, समाजवादी प्रदेश कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य हाजी  अख्तर,शहर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष  जरार्र खान, सपा प्रदेश सचिव संजीव त्यागी, अजित हिमाचल,पूर्व महामंत्री बादल यादव ,विनय शर्मा, अधिवक्ता सभा के जिला अध्यक्ष तरीकत सोलंकी और युवा नेता दाऊद पठान आदि ने संबोधित किया। बैठक के उपरांत सपा कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष मतलूब अली के नेतृत्व में सपा कार्यालय से जलुसू के रूप में नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन में राष्ट्रपति महोदया से 142 विपक्षी सांसदों के अलोकतांत्रिक तरीके से किए गए निलमबन को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर उनकी बहाली की मांग की गई। ज्ञापन में जनपद की टूटी हुई सड़कों के निर्माण कराने ,स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारु कराने और नव निर्मित काशीराम आवासों को पात्र व्यक्तियों को आवंटित करने की मांग की गई। कार्यक्रम  दानिश अंसारी  ,इसरार अंसारी , खालिद सिद्दीकी ,इरफान खान, कोमल गुर्जर, चंद्रपाल चौधरी सहित भारी संख्या में सपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

Popular posts from this blog

नियमों का पालन नहीं करने पर काटे चालान

बुलन्दशहर विकास प्राधिकरण ने पांच भवनों को किया सील, लेकिन कुछ देर बाद ही सील को हटाकर फेंका

यूनाइटेड वेलफेयर फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने मनाया विश्व फार्मासिस्ट दिवस