चौधरी चरण सिंह के सपने को पूरा कर रहे पीएम मोदी, भारत रत्न देकर बढ़ाया किसानों का मान: डॉ. अंतुल तेवतिया

चौधरी चरण सिंह के सपने को पूरा कर रहे पीएम मोदी, भारत रत्न देकर बढ़ाया किसानों का मान: डॉ. अंतुल तेवतिया 

 चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न की घोषणा के बाद बुलंदशहर भूड़ चौराहा स्थित उनकी प्रतिमा को कराया दुग्ध स्नान



बुलंदशहर। केंद्र सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए आजीवन समर्पित रहने वाले, प्रखर जननेता, धरती पुत्र, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की घोषणा से क्षेत्र के किसानों में खुशी की लहर है। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अंतुल तेवतिया ने कहा कि चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मतलब हर गाँव-गरीब और किसान का सम्मान है। किसानों, पिछड़ों, गरीबों, शोषितों और वंचितों को सम्मान, स्वाभिमान और उनको समाज में बराबरी का दर्जा देने का काम मोदी सरकार लगातार कर रही है। यह सम्मान चौधरी चरण सिंह के प्रति हर गांव और किसान का सम्मान है।जब भी किसान कल्याण की बात होगी चौधरी चरण सिंह जी का नाम बड़े सम्मान के साथ लिया जाएगा। 

शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अंतुल तेवतिया के नेतृत्व में क्षेत्र के सैकड़ों किसान बुलंदशहर भूड़ चौराहा पर इकट्ठा हुए। इसके बाद चौधरी साफ की प्रतिमा की सफाई कर उसे दुग्ध स्नान कराया। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अंतुल तेवतिया ने दुग्ध स्नान के बाद प्रतिमा का मार्ल्यापण किया। वहीं किसानों को मिठाई बांटकर चौधरी साहब को भारत रत्न से अलंकृत करने पर खुशी जताई गई। 

ज़िला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अंतुल तेवतिया ने कहा कि चौधरी चरण सिंह किसानों की समृद्धि और सम्मान का जो स्वप्न देखा था, उसे आज का भारतीय जनता पार्टी की सरकार में नया भारत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा कर रहा है। ऐसी महान विभूति को सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न प्रदान करने पर बेहद प्रसन्न हो रही है। ज़िला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अंतुल तेवतिया ने कहा कि किसान नेता चौधरी चरण सिंह जी को 'भारत रत्न' सम्मान देकर मोदी सरकार ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह किसानों की सच्ची हितैषी है। 

ज़िला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अंतुल तेवतिया ने कहा कि भारतीय राजनीति में शुचिता, सादगी व सरलता की प्रतिमूर्ति, अन्नदाता किसानों के सर्वांगीण उन्नयन हेतु आजीवन संघर्षरत रहने वाले चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने का निर्णय सराहनीय और सुखद है। जन जन के नेता चौधरी चरण सिंह ने अपना पूरा जीवन लोकतांत्रिक मूल्यों एवं किसान कल्याण को अर्पित कर दिया। निःसंदेह चौधरी चरण सिंह का पूरा जीवन देश और समाज के लिए था। 

इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुधीर शर्मा, जिला पंचायत सदस्य ओमकार सिंह, जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र, अजीत पाल, जीतू प्रधान, राजेंद्र प्रधान, हरेन्द्र नेताजी, रोहित, गौरव, बंटी प्रधान उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

नियमों का पालन नहीं करने पर काटे चालान

बुलन्दशहर विकास प्राधिकरण ने पांच भवनों को किया सील, लेकिन कुछ देर बाद ही सील को हटाकर फेंका

यूनाइटेड वेलफेयर फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने मनाया विश्व फार्मासिस्ट दिवस