खबर का असरखबर प्रकाशित होने के बाद प्राधिकरण ने अवैध निर्माण किया सील

खबर का असर

खबर प्रकाशित होने के बाद प्राधिकरण ने अवैध निर्माण किया सील


बुलन्दशहर। बुलन्द न्यूज़ उत्तर प्रदेश ने दिनाक 09/04/2024 के अंक में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी जिस पर बुलन्दशहर विकास प्राधिकरण ने संज्ञान लेकर कार्यवाही करते हुए अवैध निर्माण को रूकवा दिया है और अवैध निर्माण को सील कर दिया। बता ते चले कि बुलंदशहर विकास प्राधिकरण क्षेत्र अंतर्गत चौक बाजार नियर जालान मार्किट पर लगभग 350 गज में हो रहे अवैध निर्माण की शिकायत एक व्यक्ति ने प्राधिकरण में की थी। शिकायत करता का कहना है की चौक बाजार नियर जालान मार्किट पर उसके पड़ोस के कुछ लोग लगभग 350 गज भूमि बिना मानचित्र स्वीकृत के मार्किट का अवैध निर्माण कर रहे हैं। साथ ही 10 फिट के आम रास्ते पर अवैध रूप से जीना बना कर पाटे गए रास्ते पर ऊपर एक अवैध कमरे का निर्माण कार्य कर रहे हैं। शिकायत कर्ता का खाना ही की कोई भी व्यक्ति बिना शमती के आम रास्ते पर निजी निर्माण नही कर सकता। ओर न ही लेंटर डाल सकता है। मौके पर विवाद की स्थति बनी हुई है। शिकायत कर्ता ने आरोप लगाते हुए कहा है कि ये सब मामला जे ई साहब के संज्ञान में है। और सुविधा के दाम पर ये सब काम हो रहा है। 
शिकायत कर्ता ने अपने पत्र में मांग की थी की अवैध निर्माण कार्य पर रोक लगाई जाए और मानचित्र स्वीकृत के पश्चात ही कार्य शुरू कराया जाये तथा अवैध निर्माण को हटा कर रास्ते को साफ किया जाए। जिससे रास्ते से आने जाने में कोई परेशानी न हो। इस खबर को जन हित में बुलन्द न्यूज उत्तर प्रदेश ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिस पर प्राधिकरण ने कार्यवाही करते हुए उक्त अवैध निर्माण को सील कर दिया।

Popular posts from this blog

नियमों का पालन नहीं करने पर काटे चालान

बुलन्दशहर विकास प्राधिकरण ने पांच भवनों को किया सील, लेकिन कुछ देर बाद ही सील को हटाकर फेंका

यूनाइटेड वेलफेयर फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने मनाया विश्व फार्मासिस्ट दिवस