रोटरी क्लब बुलंदशहर सिटी के समाज सेवा में बढ़ते कदम

रोटरी क्लब बुलंदशहर सिटी के समाज सेवा में बढ़ते कदम


बुलन्दशहर। कोर्ट में दूर दूर सेआने वाले सभी लोगों को शुद्ध एवं गर्मी में ठंडा जल पीने को मिले इसके लिए रोटरी क्लब बुलंदशहर सिटी द्वारा आज जिला सिविल बार के प्रांगण में एक वाटर कूलर लगवाया गया जिसका शुभारंभ डिस्ट्रिक्ट गवर्नर दीपा खन्ना एवं मनु कालिया ( HJS) (पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण) एवं नीतू सिंह ( सदस्य स्थाई लोक अदालत)ने किया सिविल बार अध्यक्ष यशपाल सिंह राघव एवं सचिव कपिल मोहन ने रोटरी क्लब बुलंदशहर सिटी का पुनीत कार्य के लिए हृदय से आभार व्यक्त दिया संस्थापक अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल द्वारा जिले में रोटरी द्वारा चलाई जा रहे कार्य के विषय में सदन को बताया जिस पर उपस्थित सिविल बार एसोसिएशन द्वारा रोटरी की प्रशंसा एवं धन्यवाद करते हुए तालियोसे स्वागत किया।
कार्यक्रम संयोजक नीरज राघव एडवोकेट ने सभी का स्वागत किया।
अध्यक्ष जुग्नेश, बंसल, सचिव लवकेश गुप्ता, अनुराग अग्रवाल, अर्जित गर्ग, दिव्यांशु कंसल, दीपक बंसल, ca आयुष बंसल, आर्किटेक्ट अंकुश गोयल, विनय गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

सुप्रीम कोर्ट ने AMU के अल्पसंख्यक दर्जे पर फैसला सुरक्षित रखा

यूनाइटेड वेलफेयर फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने मनाया विश्व फार्मासिस्ट दिवस

बुलन्दशहर विकास प्राधिकरण ने पांच भवनों को किया सील, लेकिन कुछ देर बाद ही सील को हटाकर फेंका